इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- जनता इण्टर कालेज से घर जा रही कक्षा 12 की छात्रा कॉलेज के बाहर निकलते ही बेहोश हो गयी। साथी छात्राएं उसको बकेवर स्थित 50 शैय्या लेकर पहुंची जहाँ डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचा। और बेहोश छात्रा के स्वजनों को जानकारी दी। नगला खादर की रहने वाली राधा के दोस्तों ने बताया कि सुबह के समय राधा के सीने में दर्द हो रहा था। कॉलेज से प्रतिज्ञा व प्रतिक्षा सहेली राधा को दवाई दिलवाने के लिए बकेवर अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी गैलरी में राधा बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन फानन में सहेलियो ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉ. सत्येन्द्र शाहू ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...