इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में सीएसआर योजना के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम एवं हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अंजू श्री की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर, बैनर, रंगोली आदि बनाकर जागरूक किया गया। जिला अस्पताल की टीम ने एनीमिया, कुपोषण, संक्रामक रोग, एड्स, हेपेटाइटिस, सर्वाइकल कैंसर आदि के बारे में जानकारी देकर बचाव के तरीके बताये गये। डा.अमरदीप सिंह ने खराब जीवन शैली से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। प्रोजेक्ट मैनेजर रेखा चतुर्वेदी ने हेपेटाइटिस के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...