इटावा औरैया, जनवरी 16 -- ब्लाक परिसर में आयोजित विकास खंड स्तरीय रवि कृषि निवेश मेला में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, मृदा संरक्षण और जैविक खेती के लाभों से रूबरू कराया गया। मेले में मौजूद कृषि विज्ञानियों और अधिकारियों ने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और व्यावहारिक समाधान बताए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषक महिलाओं और पुरुष की सहभागिता रही। मेले को संबोधित करते हुए डीडीए आरएन. सिंह ने फसलों की समय से बुआई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समय पर बुआई करने से उत्पादन के साथ-साथ फसल का बेहतर बाजार मूल्य भी प्राप्त होता है। जनपद में टमाटर की अधिक पैदावार का उल्लेख करते हुए उन्होंने किसानों को मशीनों के माध्यम से टमाटर सॉस व अन्य उत्पादों का प्रसंस्करण कर बाजार में सप्लाई करने का सुझाव दिया, जिससे किसानों की आय में वृद्ध...