इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- कछवाहा कुशवाहा क्षत्रिय महासभा की जिला कमेटी का गठन किया गया। इसमें जितेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष और रवि कुशवाहा को महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही जितेंद्र सिंह कुशवाहा को कोषा ध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासभा की इस बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे और उन्होंने सर्वसम्मति से नये पदाधिकारी चुने। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने कहा कि वह समाज के विकास के लिए सभी कार्य करेंगे। गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देंगे और युवाओं के लिए रोजगार का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने जरूरतमंदों की बेटियों की शादी कराने की बात भी कही। यह भी कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए कार्य किया जाएगा। इस बैठक में बदन सिंह कुशवाहा ,पंकज कुशवाहा, नरें...