इटावा औरैया, जनवरी 19 -- गांव नगला हुलासी के सामने सड़क किनारे स्थित बंद पड़े पुराने पक्के कुएं में गिरने से एक अन्ना सांड की मौत हो गई। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय हुई, जब खेतों की ओर जा रहे ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण को कुएं के भीतर से आवाजें सुनाई दीं। उन्होंने पास जाकर देखा तो कुएं के अंदर एक सांड गिरा हुआ था। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, रेस्क्यू अभियान शुरू होने से पहले ही सांड की मौत हो चुकी थी वहीँ ग्राम प्रधान ने बताया कि रेस्क्यू करके सांड बाहर निकाला गया उसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर गया तो प्रधान द्वारा गढ्ढे में दफ़न करा दिया गया। कि सांड रात के समय अंधेरे में कुएं में गिर गया था, जिससे उसकी जान चली गई।घटन...