इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- क्षेत्र के एक गांव में किशोर के साथ मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर नामजद और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्र एसएस मेमोरियल स्कूल का कक्षा नौ का छात्र है। लगभग दस दिन पहले उसे नगला किशोरी निवासी किशोर बहलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि सैफई बाईपास पर किशोर और उसके सात साथियों ने मारपीट की और इसका वीडियो बनाया। आरोपितों ने किशोर को जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गया और घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। कुछ दिन बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवार को घटना का पता चला। वायरल वीडियो के आधार पर कुछ आरोपितों की पहचान हुई है। प्रभारी निरीक्ष...