इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- लवेदी गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने बरसीम का बीज लेकर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इकदिल के ग्राम दाईपुर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि उनके पिता विधासागर और भाईलाल लवेदी स्थित एक दुकान से बरसीम का बीज लेने गए थे। वापसी के दौरान लवेदी के पास अचानक आई कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विधासागर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...