इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- नगला राठौर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसे गंभीर सिर की चोट लग गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ऊसराहार हिंदूपुर नगरिया निवासी 52 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र हाकिम सिंह मंगलवारसुबह करीब 11 बजे बाइक से जसवंतनगर के राधावल्लभ कोल्ड स्टोर में आलू बेचने गए थे। शाम चार बजे वह वहां से घर लौट रहे थे। सैफई की ओर आते समय नगला राठौर के पास इटावा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विनोद कुमार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घ...