इटावा औरैया, अगस्त 24 -- न्याय पंचायत जुगौरा के परिषदीय विद्यालयों की संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। अशोक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं। यह बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। जूनियर वर्ग में बालक व बालिका दोनों ही वर्गों में यूपीएस बहादुरपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्राथमिक वर्ग में बालक टीम का खिताब प्राथमिक विद्यालय निजामपुर ने जीता, जबकि बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कोकावली की टीम विजेता बनी। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने विजेता टीमों को बधाई दी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में नोडल संकुल शिक्षक धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश भारद्वाज, मूलचंद्र, संकुल शिक्षक आलोक चौह...