इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- एसआईआर में गणना प्रपत्र जमा करने के लिए अवधि बढ़ाई गई थी और इस अवधि को 26 दिसंबर कर दिया गया था। इस दौरान 9 लाख 96 हजार 82 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा किए हैं और उनकी मैपिंग हुई है। इसके बावजूद 2 लाख 34 हजार 192 मतदाता अभी भी एब्सेंट, शिफ्टेड और डिलीटेड की श्रेणी में है। यही मतदाता जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों से कम हो जाने की संभावना है। एसआईआर में दिसम्बर 14 दिन की समय सीमा बढ़ाई गई थी। इस दौरान जो गणना प्रपत्र जमा नहीं हो पाए थे, उन्हें जमा करने के लिए कहा गया था। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र इटावा, भरथना और जसवंत नगर में इस दौरान लगभग 4000 गणना प्रपत्र और जमा हुए हैं। इसके बाद अभी भी 234 000 मतदाताओं के नाम एएसडीडी में शामिल हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि इतनी संख्या में मतदाता कम हो सकते हैं। हालांकि...