इटावा औरैया, जनवरी 20 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है कि एसआईआर के कामकाज में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी अंतिम सूची का प्रकाशन होने तक जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे । इस संबंध में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम की पूर्ण अवधि तक इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोडना है । यदि अपरिहार्य कार्य से मुख्यालय छोड़ना पड़ता है तो जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति लेना पड़ेगा। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। यह भी कहा है कि इस अवधि में अवकाश स्वीकृत नहीं किया कर जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...