इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- मतदाता सूची के एसआईआर के लिए आयोग के निर्देश पर कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र इटावा, जसवंत नगर और भरथना में यह कार्य कराया जाना है। इसके लिए बीएलओ 4 नवंबर से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे। यह कार्य 4 दिसंबर तक किया जाएगा। 9 दिसंबर को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दाखिल किए जाएंगे। 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक सुनवाई के बाद दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...