इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में एसआईआर का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाएंगे। इस कार्य को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में डिस्टिक कॉन्टेक्ट सेंटर की स्थापना की गई है। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि इस कॉन्टैक्ट सेंटर पर एसआईआर से संबंधित जानकारी की जा सकती है। इसका टोल फ्री नंबर 1950 है, जबकि टेलीफोन नंबर 05688 2500 26 है। उन्होंने बताया कि यदि किसी को इस संबंध में जानकारी चाहिए तो इस सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...