इटावा औरैया, जून 2 -- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ग्राम पंचायत बदकन शाहपुर के मजरा भरतपुर कला में ग्राम वन की स्थापना की जा रही है। सचिव पंकज यादव ने बताया कि परियोजना मनरेगा वन विभाग और पंचायत निधि के संयुक्त सहयोग से संचालित की जाएगी जिसमें एक हेक्टेयर भूमि में 15 सौ फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा जिनमें आम, अमरूद, नींबू, जामुन, आंवला, कटहल आदि फल शामिल हैं। इससे भविष्य में गांव वालों को फल और आय का भी स्रोत मिलेगा। ग्राम वन की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...