इटावा औरैया, जनवरी 20 -- जुगौरा निवासी मां नारायणी इंटर कॉलेज के प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव के बड़े भाई रघुवीर सिंह यादव पूर्व प्रधानाचार्य एके कॉलेज शिकोहाबाद व उनकी धर्मपत्नी कमला देवी का सोमवार को शिकोहाबाद में बाजार जाते समय एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। देर शाम जब दंपति के पार्थिव शरीर कचोरा रोड मां नारायणी इंटर कॉलेज के पास उनके आवास पर पहुंचे तो यह खबर सुन हर कोई उनके घर की तरफ दौड़ पड़ा। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव जुगोरा के लिए पति-पत्नी की अर्थी जब एक साथ उठी तो सभी की आंखें नम हो गई। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, शिक्षा जगत से जुड़े लोग, राजनैतिक व समाजसेवी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...