इटावा औरैया, अगस्त 24 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया में बनी हरदू के पास रविवार सुबह खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी घायल हो गए। उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। लखनऊ मलिहाबाद रहमत नगर कसमंडी कला के रहने वाले कार को 27 वर्षीय अमरेश पुत्र बाबूलाल चला रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई। हादसे में अमरेश, 13 वर्षीय राधिका पुत्री जितेंद्र, 45 वर्षीय विमला पुत्री रामऔतार, 18 वर्षीय सुदीप पुत्र विजयपाल और 22 वर्षीय काजल पुत्री विजयपाल घायल हो गए। सभी दो दिन पहले राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गए थे और शनिवार शाम को वापस लखनऊ लौट रहे थे। जैसे ही कार बनी हरदू गांव के पास पलटी, एक्सप्रेसवे पर तेज आवाज गूंजी...