इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- एसआईआर को लेकर जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई एसआईआर को लेकर अब तक चलाए गए अभियान की पूरी जानकारी दी गई । बैठक में बताया गया कि 12 दिसंबर को एब्सेंट, शिफ्टिड, डिलीटिड एएसडीडी मतदाताओं की संख्या 239592 थी जबकि 26 दिसंबर के बाद एएसडीडी मतदाताओं की संख्या 233040 रह गई है बैठक में बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 996613 गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया गया है और 859113 की मैपिंग हो गई है। 137500 की मैपिंग नहीं हुई है। यह भी बताया कि 12 दिसंबर को जो अंतिम सूची प्रकाशित की गई थी उसके बाद 26 दिसंबर तक की अवधि बढ़ा दी गई थी जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से रह गया है वह फॉर्म 6 और घोषणा...