इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। यह उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चे काफी खुश नजर आए। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने ब्लॉक संसाधन केंद्र सैफई में यह उपकरण वितरित किए। इससे पहले दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कराया गया था और परीक्षण के बाद उन्हें उपकरण किए गए। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को 27 व्हील चेयर, 20 कैलीपर्स, पांच ट्राई साइकिल, 25 रोलेटर, 40 कान की मशीन बैटरी सहित दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। अब स्कूल न जाने वाले और चलने फिरने में अक्षम बच्चे भी इन उपकरणों के माध्यम से अपना काम कर सकेंगे और पढ़ाई भी कर सकेंगे। उन्होने कहा कि शिक्षण और प्रशिक्षण से यह बच्चे भी मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। स्कूलों मेें रैम्प भी बनवाए गए हैं जिससे दिव्यांग बच्चों को कक्षा कक्ष में जाने में...