इटावा औरैया, जनवरी 19 -- ग्राम पंचायत में सचिवों का काम देख रहे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है और उनकी शिकायतों की सुनवाई नहीं होती। अपनी समस्याओं को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि जिला स्तर के कुछ उच्चाधिकारी उनका उत्पीड़न करते हैं। यह आरोप भी लगाया गया है कि संविदा कर्मियों के माध्यम से धन उगाही की जाती है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पंचायत सचिव अपना काम निर्धारित समय में करते हैं। उन पर काम का बोझ है। इसके बाद भी उन्हें परेशान किया जाता है। गौशालाओं की जांच के नाम पर भी सचिवों को परेशान किया जाता है। परि...