इटावा औरैया, अगस्त 28 -- मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में ऐप पर कार्य करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। सबसे ज्यादा काम करने वालों को सबसे ज्यादा भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी बीएलओ से प्रभावी ढंग से पुनरीक्षण कार्य करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि जो बीएलओ एप की माध्यम से मतदाताओं की इंट्री करेंगे उनको सामान्य मानदेय के साथ-साथ मतदाता इंट्री के लिए 200 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में बीएलओ एप का सबसे अधिक प्रयोग करने वाले 8 बीएलओ को प्रोत्साहन की रकम दी जाएगी। वह बीएलओ 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की इंट्री की बीएलओ एप से करें। यह भी बताया है कि प्रथम श्रेणी मानदेय की रकम 10000 रुपए, द्वितीय श्रेणी मानदेय की रकम 8000 और ...