इटावा औरैया, जनवरी 16 -- आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, में नर्सिंग सेवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बियॉन्ड डॉक्यूमेंटेशन: एआई नर्सिंग एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीकें स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से महत्वपूर्ण होती जा रही हैं। एआई के उपयोग से नर्सिंग स्टाफ पर कागजी कार्य का बोझ कम होगा और वे मरीजों की देखभाल पर अधिक ध्यान दे सकेंगे। इससे उपचार की गुणवत्ता और कार्यक्षमता में सुधार आएगा। चीफ नर्सिंग ऑफिसर लवली जेम्स ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से नर्सिंग स्टाफ को एआई टूल्स की व्यावहारिक जानकारी मिलेगी, जिससे वे आधुनिक तकनीकों के साथ बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे और मरीजों को बेहतर सेवा...