इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- कायछी गांव को सड़क बनने के लिए काफ़ी लम्बे समय से इंतजार था, जो अब पूरा होने जा रहा है। चंबल नदी की बाढ़ में यमुना नदी के किनारे बसा कायछी गांव चारों तरफ से घिर जाता था। सड़क पर भी पानी भर जाने से लोग गांव में हीं कैद हो जाते थे। केवल बाढ़ ही नहीं हल्की बरसात हो जाने से गांव की रास्ता कच्ची होने के कारण आवागमन बंद हो जाता था। एसडीएम ब्रम्हानंद कठेरिया ने बताया कि सेंचुरी विभाग ने लोकनिर्माण विभाग से रोड की जमीन के बदले जमीन मांगी है, जो लोकनिर्माण विभाग पर नहीं है, लेकिन जितनी कायछी गांव की सड़क की जमीन सेंचुरी की जाएगी उतनी जमीन राजस्व विभाग सेंचुरी विभाग को देगा। इस पर सहमति बन गयी है उन्होंने कहा अभी कुछ समय में हीं सेंचुरी विभाग को जमीन दे दी जाएगी उसके बाद लोक निर्माण विभाग कायछी गांव की पक्की सड़क बनवायेगा। आजादी...