इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- मानिकपुर मोड़ के पास कमला कॉलोनी स्थित एक टायर की दुकान में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी ने अपनी जान बचाते हुए तुरंत सजगता दिखाई और फायर उपकरणों की मदद से करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया। दुकान मालिक इन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन लाखों रुपये के टायर जलकर राख हो गए। अनुमानित नुकसान सात से आठ लाख रुपये का है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। मौके पर चार दमकल वाहन पहुंचे, लेकिन आग को पहले ही स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की मदद से काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया था। फायरमैन रामवीर सिंह सहित टीम ने आग पूरी तरह बुझाई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...