इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- लखना कस्बा के ठाकुरान मोहल्ला निवासी संतोष कुमार दोहरे ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा छोटू रविवार देर शाम घर के बाहर आग ताप रहा था। तभी अचानक वह सांस लेने में असर्मथ हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे 50 शैय्या अस्पताल ले गए, जहां डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार ने उसका उपचार किया। हालत में सुधार होने पर उसे वापस घर ले आए। डॉ पुष्पेन्द्र ने बताया कि किशोर को लंबी सांस लेने के कारण बेहोशी आई थी। तेज और गहरी सांस लेने से शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर कम हो जाता है, जिससे चक्कर आना, सुन्नता और बेहोशी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...