इटावा औरैया, अगस्त 28 -- तीन वर्षों से प्रधानाचार्य के अभाव में संचालित हो रहे आईटीआई सैफई को आखिरकार स्थायी प्रधानाचार्य मिल गई हैं।बिल्हौर से प्रमोशन पाकर पहुंची मंजू सिंह ने विधिवत चार्ज ग्रहण किया। इससे पहले संस्थान का कार्यभार मुख्यालय के आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह देख रहे थे। प्रधानाचार्य मंजू सिंह ने कहा उनकी प्राथमिकता संस्थान की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना, अनुशासन व पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराना होगा। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा मिले, इसके लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम समेत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से लागू किय...