इटावा औरैया, जनवरी 20 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और स्वयं सहायता समूह की सखियां भी एसआईआर में सहयोग करेंगे । मुख्य रूप से महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिला कार्यक्रम विभाग की ओर से आंगनबाड़ियों से कहा गया है कि वे महिलाओं को जागरूक करें। फॉर्म 6 भरने में उनकी मदद करें और यह प्रयास करें कि सभी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो जाएं। इस कार्य के लिए गांव-गांव में कैंप भी लगाए जाएंगे। जिनमें जागरूकता का कार्य किया जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने महेवा के गांव मलेपुरा सहित कुछ गांवों में जाकर महिलाओं से बातचीत की और मतदाता सूची को लेकर उन्हें जागरूक किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी भी उनके साथ रहे। सुपरवाइजरों को दिया गया प...