इटावा औरैया, जनवरी 25 -- क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है। एसआई शिवशंकर सिंह ने हमराही पुलिसकर्मी के साथ चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। ड्राइवर राजकमल निवासी भतौरा जिला मैनपुरी से ट्रैक्टर से संबंधित कागजात मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और मिट्टी का खनन करते पाया गया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत चालान कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया सूचना पर पहुँचे खनन अधिकारी बृजविहारी ने जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...