इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध आतिशबाजी व पटाखों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 27 प्रकार के ब्रांड की अवैध आतिशबाजी बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब एक लाख 15 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी का एक साथी मौके से भाग गया। गिरफ्तार युवक ऊसराहार निवासी विपिन उर्फ बंटी है। उसका साथी सलीम मौके से भाग गया। थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया पूछताछ में विपिन ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी सलीम के साथ मिलकर आतिशबाजी का भंडारण कर उसे बेचने की साजिश रच रहा था। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। भागे हुए आरोपी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...