इटावा औरैया, जनवरी 11 -- कस्बा के 50 शैय्या अस्पताल में रविवार को कुत्ता व बंदर काटे के मरीजों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। अस्पताल प्रशासन ने अब रविवार को भी कुत्ता बंदर आदि के काटे वाले मरीजों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने शुरू कर दिए हैं। पहले यहां सप्ताह सोमवार से शनिवार तक ही ओपीडी के समय लगते थे। परंतु बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पीड़ित को जल्द से एंटी रेबीज का डोज मिल सके। इसके लिए सीएमएस डॉ संदीप गुलाटी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था। यह पहला रविवार था और पहले रविवार में ही क्षेत्र के कुत्ते व बंदर काटने के आठ मैरिज एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे थे। सीएमएस ने बताया रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आये 8 मरीजों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...