इटावा औरैया, सितम्बर 8 -- जिले में संचालित राजकीय आईटीआई चकरनगर और राजकीय आईटीआई सैफई के नवनियुक्त अनुदेशकों को रविवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नियुक्ति पत्र वितरण किया। विधायक ने नए अनुदेशकों को शुभकामनायें देते हुए पूरी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी नौजवान को चयन प्रक्रिया में भेदभाव का शिकार न होना पड़े, इसलिए निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को पिछले 8.5 वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ संपन्न करने में सफलता प्राप्त की है। इस मौके पर नवचयनित युवाओं से उन्होंने संवाद भी किया। सभी नवचयनित युवाओं को उन्होंने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नियुक्ति पत्र वितरण में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई चकरनगर, सैफई शालिनी गौतम, मंजू देवी और राजकी...