इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- अग्रवाल समाज विकास ट्रस्ट की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट ने अग्रवाल समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के मेधावियों को भी सम्मानित किया। रामलीला रोड स्थित ध्रुव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में प्रखर गुप्ता को कक्षा 10 में सर्वाधिक 90.4 प्रतिशत अंक व ध्रुविका शर्मा को कक्षा 12 में सर्वाधिक 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर शील्ड, प्रमाण पत्र एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। अपूर्व बंसल को बीटेक करने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य निदेशक संत विवेकानंद सी. से. स्कूल व सीबीएसई सिटी कॉर्डिंनेटर डा. आनन्द के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रियंका अग्रवाल को बीए करने पर कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज, बर...