इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- अन्ताक्षरी प्रतियोगिता के शिशु और कनिष्ठ वर्ग में अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज की टीम ने बाजी मारी जबकि मध्यम वर्ग में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की टीम विजेता रही। इन्द्रनारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी एड तथा विशिष्ट अतिथि डा. बालमुकुन्द दिवाकर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कम्पोजिट विद्यालय नगला गौर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सेविन हिल्स की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में भी अर्चना मेमोरियल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सेविन हिल्स की टीम द्वितीय स्थान पर रही। राजक...