इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- जिला गवर्नमेन्ट सिविल पेंशनर्स एसोसियेशन के संयोजकत्त्व में वार्षिक जिला राजकीय सिविल पेंशनर्स सम्मेलन हुआ। जिसमें पेंशनरों से संबंधित समस्याओं व उनकी आवश्यक अपेक्षाओं के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कोषाधिकारी डोगरा शक्ति ने किया। एसो के अध्यक्ष बृजानन्द शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।सम्मेलन में एसोसिएशन के महामंत्री राजीव शंकर शर्मा ने एसोसियेशन की आख्या एवं प्रगति प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष जगत नारायण ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्मारिका-2025 का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। सम्मेलन में बैंक मैनेजर्स, चिकित्सक सदस्य एवं आसपास के जिले से आये हुए प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को...