इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- लक्ष्मी हैं बेटियां कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपनी नातिन राज नंदनी के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा ने शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अमृषा पटेल ने रोली चावल से संयोजक ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बेटियों ने रंगोली, पोस्टर बनाये और मेहंदी लगाई। 50 से अधिक स्कूलों की बेसिक, माध्यमिक व स्नातक की छात्राओं ने करीब 25 से अधिक ग्रुप व एकल नृत्य में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां व लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए।निर्णायक की भूमिका पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणा कश्यप, संगीतज्ञ प्रेम किशोरी, शिक्षक शालिनी वर्मा रहीं। कार्यक्रम में अश्विनी कुमार एडवोकेट...