इटावा औरैया, जनवरी 13 -- महेवा, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में यात्रियों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत यात्रियों को निर्धारित किराए से 20 प्रतिशत तक कम दर पर सुरक्षित और सुविधाजनक बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इटावा से महेवा, अहेरीपुर, निवाड़ी कला वाया अछल्दा के लिए यह बस सेवा शुरू हो चुकी है। योजना के अंतर्गत बस चलने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इस बस के संचालन से प्रतिदिन दो बार अछल्दा और इटावा के बीच आगमन हो सकेगा जिसमें यात्रियों को इटावा आने व जाने में बहुत बड़ी आसानी होगी। बताया गया है कि बस सेवा शुरू होने से ग्रामीण अंचल के लोगों को सुरक्षित सस्ता और नियमित सफर की सुविधा मिलेगी साथ ही ऑटो और अन्य निजी वाहन पर निर्भरता भी कम होगी। ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह,...