इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र के गांव दासीपुर बाहरपुर की सोनम पत्नी सचिन ने बताया कि उसकी शादी 2 जुलाई 2021 को से हुई थी। जिसमें पांच लाख रुपये नगद, एक स्कूटी, सोने की जंजीर और अंगूठी तथा अन्य सामान दिया गया। शादी के कुछ दिनों बाद ही परिवार ने कम दहेज का ताना देना शुरू किया और अतिरिक्त दो लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर पर ने पति, सास मीना देवी, ससुर राकेश कुमार और देवर उपेन्द्र मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...