इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- राजकीय इंटर कॉलेज सिडौस में शिक्षक हिमांशु यादव को उत्तर प्रदेश की अंडर 14 बास्केटबॉल टीम का कोच बनाया गया है। हिमांशु यादव प्रदेश की अंडर 14 बास्केटबॉल टीम को प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही जबलपुर में होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वे टीम को लेकर जाएंगे। हिमांशु यादव को कोच बनाए जाने पर राजकीय इंटर कॉलेज सिंडौस के प्रधानाचार्य राजेश दीक्षित व शिक्षकों ने बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यूपी की अंडर 14 टीम राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...