इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- क्षेत्र के ग्राम विलासपुर में जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घरों के सामने और सड़कों पर भरे पानी के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के गिरने और बीमार होने की घटनाओं से चिंतित महिलाओं ने प्रशासन से राहत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत घर से लेकर बंटू के घर तक की सड़क पर पानी भरा रहता है। यह जलभराव कई दिनों से बना हुआ है, जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें होती हैं, कई बार वे पानी में फिसलकर गिर भी जाते हैं। लगातार गंदे पानी के संपर्क में रहने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा है कि यदि समय रहते जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो...