इटावा औरैया, जून 2 -- इटावा सफारी पार्क में शेरनी हीर बीमार हो गई है। इसका सफारी के डाक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं। शेरनी हीर को 2014 में गुजरात जूनागढ़ से इटावा सफारी पार्क में लाया गया था। अब बब्बर शेरनी हीर पिछले दो दिनों से कुछ अस्वस्थ चल रही है तथा पूर्ण आहार नहीं ले रही है। इस संबंध में सफारी के डायरेक्टर डा. अनिल पटेल ने बताया कि इसके चलते बब्बर शेरनी हीर का इलाज सफारी पार्क के वन्यजीव विशेषज्ञ कर रहे हैं। शेरनी हीर की उम्र लगभग 17 वर्ष है। सफारी प्रबंधन बीमार शेरनी हीर की पूरी निगरानी कर रहा है और उसे बेहतर इलाल उपलब्ध कराया जा रहा है। चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...