इटावा औरैया, सितम्बर 8 -- 48 वीं में यूपी स्टेट शॉट गन चैंपियनशिप में इटावा के ऋत्विक तिवारी ने क्ले पीजन 12 वोर शॉटगन प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीत कर नाम रोशन किया है। ऋत्विक तिवारी ने शॉटगन प्रतियोगिता में प्ले पीजन स्कीट जूनियर शॉटगन मेन, प्ले पीजन स्कीट सीनियर शॉटगन मेन और प्ले पीजन स्कीट शॉटगन टीम लेवल में तीनों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं । राजस्थान के उद्योग व वाणिज्य युवा मामले एवं खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने उन्हें सम्मानित किया। ऋत्विक तिवारी बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक देश दीपक तिवारी के पुत्र हैं। देश दीपक तिवारी बताते हैं कि ऋत्विक तिवारी को बचपन से ही निशानेवाजी का शौक था उसने कई प्रतियोंताओं में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...