गढ़वा, जुलाई 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत झगराखांड़ गांव में सतीश पाठक के आवास पर वनसानी पंचायत के ब्राह्मण समाज की बैठक रामाशंकर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में यूपी के इटावा में यादव कथावाचक के साथ हुए अत्याचार के बाद आसपास के क्षेत्रों में ब्राह्मणों के बहिष्कार के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। उसमें सर्वसम्मति से इटावा कांड की निंदा करते हुए कहा गया कि भविष्य में किसी भी परिवार के साथ ऐसी घटना न हो। साथ ही घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं बिहार में अजय यादव की हुई निर्मम हत्या की भी घोर निंदा की गई। मामले में यादव समुदाय के नेताओं द्वारा अभी तक कोई बयान न देना अत्यंत खेदजनक है जो काफी निंदनीय है। बैठक में कहा गया कि ब्राह्मण परिवार किसी भी जाति या धर्म का विरोध नहीं करता और न ही भविष्य में करे...