बक्सर, अगस्त 26 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। नगर पंचायत इटाढ़ी स्थित प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नेत्र जांच एवं उपचार के लिए अत्याधुनिक नेत्र परीक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य पार्षद संजय पाठक ने किया। इस केंद्र में विशेष रूप से वृद्धजनों की आंखों की जांच और इलाज के लिए आधुनिक तकनीकी मशीनें स्थापित की गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से आंखों की बारीक से बारीक समस्या का परीक्षण करना और उसका उचित इलाज करना अब आसान हो जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि यह नेत्र परीक्षण केंद्र विशेष रूप से वृद्धजनों के लिए वरदान साबित होगा। उन्हें आंखों की जांच और चश्मा बनवाने के लिए अब बड़े शहरों का रुख नहीं क...