सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के डुमरियागंज रोड स्थित लाइफ केयर अस्पताल की जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। बुधवार को एसीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार ने टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम पहुंची तो अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। न डॉक्टर की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड मिला और न ही इलाज से जुड़े अद्यतन अभिलेख। जांच में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन डॉ. मोहम्मद जावेद खान के नाम पर पाया गया, लेकिन जब एसीएमओ ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने साफ कहा कि वह इस अस्पताल को पहचानते तक नहीं। डॉ. जावेद का कहना था कि उनकी डिग्री का इस्तेमाल उनकी जानकारी के बिना किया गया है। एसीएमओ ने उन्हें कार्यालय बुलाते हुए पूरी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिया है। साथ ही गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए एसीएमओ ने अस्पताल की ओटी और अ...