नई दिल्ली, जुलाई 12 -- फुटबॉल और टेनिस के लिए मशहूर इटली अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपना नाम बना रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट को उन्होंने उस समय हैरान किया जब इटली ने भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया। जी हां, इटली का यह किसी भी लेवल पर पहला वर्ल्ड कप होगा। ICC टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर का आखिरी दिन काफी रोमांचक रहा, क्योंकि चारों टीमें क्वालीफाई करने की दौड़ में थीं। अंत में, इटली के साथ नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। यह भी पढ़ें- बुमराह ने खोला राज, बताया लॉर्ड्स में क्यों नहीं मनाया 5 विकेट हॉल का जश्न हालांकि इटली को अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा, मगर जर्सी से बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से उन्हें यह टिकट मिला। बता दें, अन्य मुकाबले ...