चतरा, दिसम्बर 21 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के ईटखोरी के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह एवं नवनियुक्त मंडल प्रतिनिधि शिव कुमार राणा को मयुरहण्ड में स्वागत किया गया। दोनों नवनियुक्त को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है मैं हर संभव अच्छे से निभाने का प्रयास करूंगा। सबों का साथ और सभी का आशीर्वाद से ही यह कार्य संभव हो सकेगा। मैं मूल निवासी मयूरहंड का हूं इसलिए मेरा मयूरहंड से लगाव हमेशा रहा है। मैं पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर और भी मजबूत बनाने का काम करूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...