चतरा, जून 11 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा जंगल के सोत के समीप से इटखोरी पुलिस ने पेड़ से लटका एक अज्ञात शव को बरामद किया है। यह बरामदगी थाना प्रभारी के नेतृत्व में 4 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर सड़े गले अवस्था में किया गया है। मृतक एडीदास का पायजामा व टीशर्ट पहने हुए है। एक गमछे से उसके गर्दन में बांधकर पेड़ की डाली से लटकाया गया है । शव के कपड़े के पैकेट को खंगाला गया तो उसके पैकेट से कुछ भी नही मिला । इस मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृश्या में आत्महत्या प्रतीत हो रहा। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ भी बताना सम्भव है। घटना स्थल पर कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद उसके परिजनों का इंतजार 72 घण्टे तक किया जाएगा । तबतक शव को हजारीबाग शीत गृह मे रखा जाएगा । मृ...