चतरा, सितम्बर 1 -- इटखोरी प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इटखोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने खेल-कूद प्रतियोगिताए और रैली निकालकर खेल के प्रति जागरूकता फैलाई। आयोजित इन कार्यक्रमों में छात्राओं ने फुटबॉल, कबड्डी, दौड़ और अन्य पारंपरिक खेलों में भाग लिया, और 'खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया' जैसे नारों के साथ रैली निकाली। विद्यालय की वार्डन की भूमिका में बबली यादव नें मेजर ध्यानचंद की जीवनी बतायी. उन्होंने कहा कि खेल खूद शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी अनिवार्य है. खेल के माध्यम से व्यक्ति अपनी सहनशक्ति, एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि कर सकता है. विद्यालय प्रांगण में आयोजित खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और हुनर को दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया । इस मौके पर विद्यालय ...