रांची, जनवरी 13 -- इटकी, प्रतिनिधि। त्रिविंधा चौक स्थित झारखंड युवा मंच के प्रांगण में मंगलवार को कंबल वितरण समारोह आयोजित हुआ। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद मसूद आलम ने सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल बांटे। उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि निजी कोष से छह लाख रुपये खर्च कर 5000 कंबल वितरण का लक्ष्य है। इसके लिए 100 युवाओं की टीम घर-घर जाकर आधार कार्ड के जरिए गरीबों का चयन करेगी। उपप्रमुख परवेज आलम, मुश्ताक, अरशद, फिरोज, विक्की, सज्जाद, अंजर और इमरान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...