रांची, जनवरी 23 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भक्तिभाव के साथ की गई। क्षेत्र के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों, टोले-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर छोटे-बड़े दर्जनों पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके बाद विधिविधान के साथ मां विद्यादायिनी की आराधना की गई। पंडालों में पूजा अनुष्ठान के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। कई पूजा समितियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि में भक्ति जागरण जैसे धार्मिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आयोजकों ने लाइट गेट और विशेष साज-सज्जा के जरिए पंडालों को आकर्षक रूप दिया है। देर रात तक पंडालों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गई। इधर, प्रशासन ने पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के ल...