रांची, जुलाई 8 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में 18 दिनों से हो रही बारिश से दर्जनों गरीबों के घर धराशायी हो चुके हैं। वहीं किसानों के अरमान खेत में डूब गए और बारिश से मजदूरों का कामकाज बंद हो गया। जिससे उनके सामने घरेलू वस्तुओं का अभाव हो गया। रविवार की रात रानीखटंगा गांव के निमित मिंज और गंगी उराइन और कुल्ली के जसमुद्दीन अंसारी, साविया खातून और मोरो पोखरटोली के सुकरा लकड़ा का कच्चा मकान ढह गया। इसके अतिरिक्त तरगड़ी के प्रदीप महतो, जनार्दन महतो, कुल्ली के सुनील उरांव, वरुण गोप और राखी केशरी, मोरो गांव के महेन्द्र गोप, पुरियो निवासी राजू गोप, इटकी सियारटोली के श्रीमती देवी, कुन्दी के एतवा केरकेट्टा, मल्टी मंगरा कुजूर के मकान गिर चुके हैं। मकान क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार दूसरों के यहां आश्रय लेने के लिए विवश हैं। वहीं मूसलाधार ...